गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध कसीनो संचालन की सूचना पर पुलिस ग्राहक बनकर गई। ग्राहक बनकर गई महिला दरोगा दीक्षा सैनी व सीआईयू के दरोगा जयपाल चौहान ने करीब छह घंटे तक लगातार रिजॉर्ट में इनपुट जुटाए।
इस दौरान दोनों पुलिस अधिकारी कई बार वेलनेस सेंटर में भी गए, जहां कसीनो चल रहा था। ग्राहक के रूप में रिजॉर्ट के अंदर मौजूद दोनों पुलिस अधिकारी रिजॉर्ट के आसपास मौजूद टीम को लगातार इनपुट देते रहे। जब कसीनो में पूरी महफिल सज गई तो बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा।
दोनों पुलिस अधिकारी रिजार्ट में शाम छह बजे पहुंचे थे और रात 11 बजे तक ग्राहक के रूप में यहां रहे। इन्होंने बाकायदा ग्राहक के तौर पर कमरा भी बुक कराया था। रिजॉर्ट संचालकों ने कसीनो संचालन के लिए पूरे पुख्ता इंतजाम किए थे। कसीनो रिजॉर्ट के सबसे पिछले हिस्से में संचालित किया जा रहा था। रिजार्ट में प्रवेश करते ही सबसे पहले रिसेप्शन वाला हिस्सा है।