पेपर लीक प्रकरण में उत्तरकाशी के नकल माफिया हाकम सिंह सहित 23 लोगों के खिलाफ एसटीएफ ने गैंगस्टर के मुकदमे में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अगली सुनवाई कल 15 सितंबर को होगी।
गुजरे साल जुलाई में रायपुर थाने में स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। सरकार के आदेश पर इसकी जांच एसटीएफ के हवाले की गई थी। एसटीएफ ने 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।
इनमे सबसे बड़ा नकल माफिया उत्तरकाशी का हाकम सिंह, परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी का मालिक और उत्तर प्रदेश का नकल माफिया सयैद मूसा को बताया गया था। करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह समेत कुल 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी रायपुर थाने में दर्ज किया था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को इस मामले में स्पेशल गैंगस्टर एसटीएफ ने इन सभी 60 मुकदमों मे कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। अगली सुनवाई 15 सितंबर को होगी
Comments Off on राज्य के पर्वतीय जिलों के कृषकों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर रही है: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी