देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हो गए। सोमवार को सीएम केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे। जिसमें समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर चर्चा कर सकते हैं।
सीएम के अचानक दिल्ली जाने से फिर से कैबिनेट विस्तार और दायित्वों के बंटवारे की चर्चाएं सुर्खियों में रही।हालांकि मुख्यमंत्री का केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का समय तय हुआ है। 31 जुलाई को सीएम कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसमें समान नागरिक संहिता और प्रदेश के विकास के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया था जिस पर सोमवार को ऊर्जा मंत्री से सहमति दे दी