देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 फरवरी को पौड़ी के सर्वांगीण विकास के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सचिव कार्मिक, प्रभारी सचिव पौड़ी तथा गढ़वाल आयुक्त को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दिए है कि पौड़ी के सर्वांगीण विकास और इसके गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए सचिव कार्मिक, जनपद पौड़ी के प्रभारी सचिव तथा आयुक्त गढ़वाल मण्डल को उनके स्तर से दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तैयार की गई कार्ययोजना को प्राप्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आश्वासन पौड़ी की जनता को दिया गया उसके लिए समयबद्ध रूप से कार्य करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने जी.जी.आई.सी कौलागढ़ में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा 2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।