किसानों को आर्थिक संबल देने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी है। इस बार उत्तराखंड के 7,89,297 किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में 157.86 करोड़ रुपये की सम्मान निधि प्राप्त हुई है।
इस योजना की किस्त को शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जारी किया। इस दौरान उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी देहरादून सचिवालय से कार्यक्रम में जुड़े।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से हुए कृषि और बागवानी क्षेत्र के नुकसान का ज़िक्र करते हुए 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की मांग केंद्र से की। उन्होंने कहा कि किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है – एक तरफ फसलें बर्बाद हो रही हैं, तो दूसरी ओर लागत बढ़ती जा रही है।
इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही उत्तराखंड सरकार प्रस्ताव भेजेगी, उसे प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी दी जाएगी।
मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रही है।
इस मौके पर कार्यक्रम में कृषि सचिव एसएन पांडेय, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, उद्यान निदेशक दीप्ति सिंह, कृषि निदेशक परमाराम, और बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल भी उपस्थित रहे।
योजना की जानकारी एक नजर में:
- योजना का नाम: पीएम किसान सम्मान निधि
- वर्ष की किस्त: 21वीं
- उत्तराखंड में लाभार्थी किसान: 7,89,297
- राशि: ₹157.86 करोड़
- किस्त भेजने का माध्यम: डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT)