ताजा खबरें >- :

मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय ज़ू बनाने की बड़ी घोषणा की।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी को कई बड़ी सौगात दी है। जहां उन्होंने 35 करोड़ रुपए की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और तीन करोड़ की लागत से बने लीगेसी वेस्ट प्लांट का लोकार्पण किया।ये एसटीपी प्लांट हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुए हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय ज़ू बनाने की बड़ी घोषणा की।उन्होंने कहा की इसके लिए सरकार जल्द बजट भी जारी करेगी, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की जल्द ही देवभूमि को ड्रग्स फ्री किया जाएगा। जिसके लिए हल्द्वानी में एक नशा मुक्ति केंद्र खोला जाएगा।इसके अलावा सीएम ने हल्द्वानी में आधुनिक कैथ लैब बनाने की भी घोषणा की, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार लगातार राज्य में तेजी से विकास कार्य कर रही है। यह ट्रीटमेंट प्लांट स्वच्छता की ओर सरकार का एक बड़ा कदम है।वही मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि यह हल्द्वानी के लिए नई शुरुआत और स्वच्छता के लिए एक बड़ा कदम है।

Related Posts