देहरादून। उत्तराखंड में पिछले तीन माह में मंगलवार को एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 139 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 350 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सामने आए 139 मरीजों में सर्वाधिक 69 देहरादून के हैं। इसके अलावा नैनीताल के 28, टिहरी व उत्तरकाशी के नौ-नौ, अल्मोड़ा के पांच, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के चार-चार, चंपावत के तीन, पौड़ी के दो और हरिद्वार के छह मरीज शामिल हैं। वहीं, मंगलवार को कोरोना संक्रमित 88 मरीज स्वस्थ भी हुए। अब प्रदेश में कोरोना के 350 सक्रिय मामले हैं।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखण्ड विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करने आए Mahadevi Institute of Technology (MIT) की छात्राओं ने विधानसभा में भेंट की।