इस दौरान पुनिया ने नेताओं की बात सुनने के अलावा निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव और आम चुनाव के मद्देनजर भी पार्टी और संगठन स्तर पर की जा रही तैयारियों के बाबत फीडबैक लिया। इसके साथ प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की। बताया जा रहा है कि पुनिया अपने तीन दिवसीय दौरे की रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे। इसके बाद वहीं से संगठन और पार्टी स्तर पर सभी के लिए संयुक्त दिशा-निर्देश जारी हो सकते हैं।
इससे पूर्व पूर्व सीएम हरीश रावत सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने पुनिया से राजपुर रोड स्थित एक होटल में मुलाकात की। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक का उत्तराखंड दौरा आगामी चुनावों के मद्देनजर बहुत ही महत्वपूर्ण है। उम्मीद है इससे कुछ न कुछ जरूर अच्छा निकलेगा। उन्होंने कहा कि पुनिया ने सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने एवं सधे हुए अनुशासित रवैये की अपेक्षा की है।
प्रीतम सिंह, भुवन कांपड़ी, विक्रम नेगी, हरीश धामी, राजेंद्र भंडारी, ममता राकेश, मनोज तिवारी, गोपाल सिंह राणा, विरेंद्र जाति, अनुपमा रावत, फुरकान अहमद, सुमित हृदयेश, मदन बिष्ट, रवि बहादुर, आदेश चैहान, खुशाल सिंह अधिकारी। तिलक राज बेहड़ स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए।