खटीमा कोतवाली में गुरुवार को थाना दिवस के मौके पर कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने जनता दरबार लगाया और सीधे लोगों से संवाद किया। उन्होंने आम जनता, खासकर महिलाओं और बुजुर्गों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर ही कई मामलों में कार्रवाई के आदेश दिए।
आईजी ने कहा, “ड्रग्स फ्री उत्तराखंड मुख्यमंत्री का सपना है, और इसे पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।” उन्होंने चेतावनी दी कि नशे की सूचना पर कार्रवाई न करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कदम उठाए जायेंगे।
जनता दरबार में कई महिलाएं अपनी शिकायतें लेकर आई थीं। आईजी ने हर केस को गंभीरता से लेने, पीड़िताओं की काउंसलिंग कराने और न्याय दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल-कॉलेज के समय कुछ युवा बाइक से स्टंट करते हैं और लड़कियों से छेड़छाड़ भी करते हैं। इस पर आईजी ने कहा कि ऐसे युवाओं पर एक महीने का विशेष अभियान चलाया जाएगा और उनकी बाइक सीज की जाएंगी। डिजिटल ठगी, खासकर “डिजिटल अरेस्ट” जैसे फर्जी मामलों पर आईजी ने साफ कहा कि इसका कोई कानूनी अस्तित्व नहीं है। लोगों को बुजुर्गों को जागरूक करने की अपील की गई।
जनता दरबार में आसपास के इलाकों से आए लोगों ने यातायात, अतिक्रमण, नशाखोरी, और सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं रखीं। हर शिकायत पर आईजी ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों की भी बातें सुनीं। “मिशन संवाद” के ज़रिए पुलिस और उनके परिवारों की समस्याओं का हल निकाला जा रहा है। हर थाने में महिला रेस्ट रूम की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को स्मार्ट और संवेदनशील बनना होगा – जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
इस अवसर पर आईजी ने बनबसा के मजगांव में निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में एसएसपी मणिकान्त मिश्रा, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी सुनीता रावत समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।