उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गैरोला ने पहलवानों के समर्थन में आवाज उठाई है। उन्होंने केंद्र पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को ज्योति गैरोला ने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए उत्पीड़न के आरोप के बाद भी केंद्र सरकार उन्हें बचाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिला पहलवानों की मांग सुनने को सरकार तैयार नहीं है। यदि पांच दिन के भीतर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला कांग्रेस प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। उन्होंने साफ कहा कि जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो महिला कांग्रेस मोर्चा खोलेगी।
पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए लड़ेगी महिला कांग्रेस
गुरुवार को कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान ज्योति गैरोला ने कहा कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए आज देशभर में महिला कांग्रेस पत्रकार वार्ता कर रही है। महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप के बाद भी केंद्र सरकार मौन है। जो बेटियां देश के लिए मेडल जीतकर ला रही हैं उन्हीं का उत्पीड़न होने पर सरकार बचाने का कार्य कर रही है।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को लाभ मिले,