स्थित फेयरफील्ड बाय मेरियट मालसी में आयोजित उत्तराखंड चौप्टर-2025 कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की प्रगति और केंद्र सरकार के सहयोग से हो रहे विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2014 के बाद से भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंचों पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि “Reform, Perform, Transform” की नीति के तहत देश और राज्य में समग्र विकास हो रहा है।
हाल ही में सामने आए नकल प्रकरण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की और SIT का गठन किया। युवाओं की मांग पर इस प्रकरण की CBI जांच की सिफारिश भी की गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार युवाओं के साथ है और देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून उत्तराखंड में लागू किया गया है। इसके चलते अब तक 100 से अधिक नकल माफिया जेल भेजे जा चुके हैं और 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक चारधाम यात्रा में 42 लाख से अधिक श्रद्धालु सकुशल यात्रा पूरी कर चुके हैं। राज्य सरकार ने शीतकालीन यात्रा योजना भी प्रारंभ की है, ताकि सर्दियों में भी धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष 2026 की नंदा देवी राजजात यात्रा और 2027 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ₹3.56 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक ₹1 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतारी जा चुकी हैं।
‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना और हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान मिली है।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि राज्य सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून, और समान नागरिक संहिता (UCC) जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई कर 9,000 एकड़ से अधिक भूमि मुक्त कराई गई है, साथ ही 250 से अधिक अवैध मदरसे सील किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से “स्वदेशी अपनाओ, देश को मजबूत बनाओ” के मंत्र को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत के पास हर उत्पाद को स्वदेशी रूप से बनाने की क्षमता है और हमें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मिलकर कार्य करना होगा।
इस अवसर पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं।