उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोल गई। सोमवार की प्रातः उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई।
बताया जा रहा है कि भूकंप के ये झटके उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने इस भूकंप की जानकारी दी और बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। बताया गया कि इस भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश से लगे मोरी ब्लॉक के कोठीगाड रेंज में जमीन से पांच किमी नीचे था।