देहरादून – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए उत्तराखंड के नवरत्नों के मूल मंत्र पर प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। मीडिया से मुखातिब सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उत्तराखंड में भी कई ऐसी योजनाएं हैं जिनको केंद्र से स्वीकृति मिली है, और राज्य को नई पहचान भी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश को जो नवरत्न दिए हैं जब वह धरातल पर उतरेंगे तो प्रदेश नए आयाम स्थापित करेगा। बताया कि नवरत्न मिलने से प्रदेश में रोजगार पर्यटन निर्माण आदि सभी क्षेत्रों में प्रदेश में तरक्की होगी और प्रदेश नई राह की ओर अग्रसर होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के विकास के लिए बदरीनाथ केदारनाथ धामों में पुनर्निर्माण कार्य, गौरीकुंड-केदारनाथ-हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना, कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों को मानसखंड मंदिर माला के तहत जोड़ना, होम स्टे को बढ़ावा देना, 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना, ऋषिकेश-हरिद्वार एडवेंचर टूरिज्म, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का इनमें से कई परियोजनाओं को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिल गई है जबकि कई अन्य योजनाओं को जल्द स्वीकृति मिल सकती है।
Comments Off on प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास, डेयरी, मत्स्य, सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को देर सांय कलेक्ट्रेट सभागार टिहरी गढ़वाल में विभिन्न रेखीय विभागों की समीक्षा बैठक ली