देहरादून – उप जिला चिकित्सालय मसूरी को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने सख्त एक्शन लिया है। सचिव ने डीजी हेल्थ से स्पष्टीकरण मांगा है और साथ ही सीएमएस मसूरी को कारण बताओ नोटिस भेजा है।
स्वास्थ्य सचिव ने 14 जनवरी को मसूरी उप जिला चिकत्सालय का निरीक्षण किया था। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा अधिकांश मिनिस्ट्रियल स्टाफ अनुपस्थित था और काफी स्टाफ पिछले काफी समय से अनुपस्थित चल रहे थे जिसकी कोई स्वीकृति उपस्थिति रजिस्टरों में नहीं थी। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिना किसी अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर अपने निजी कार्य से गए हुए हैं। जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य सचिव ने डीजी हेल्थ से स्पष्टीकरण और सीएमएस मसूरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Comments Off on मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ने पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुनि की रेती में बहुउद्देशीय भवन को पहाड़ी वास्तुकला से निर्मित एवं सुसज्जित करने के निर्देश दिए