Advertisement

चमोली में हुआ मकान धराशाई ,7 लोग दबे मलवे में

जिले की जोशीमठ के समीप हेलंग में चल रहे एक क्रेशर प्लांट के पास एक मकान भड़भरा कर गिर गया जिसमें 7 मजदूर दब गए हैं 7 में से 3 मजदूरों को रैस्क्यू किया गया

वही 2 महिला एक पुरुष को एंबुलेंस से जोशीमठ अस्पताल पहुंचाया गया है अभी कुछ मजदूरों के मलवे में दबे होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी है।