ताजा खबरें >- :
हादसा: अनियंत्रित थार एसयूवी 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर, अलकनंदा में समाई

हादसा: अनियंत्रित थार एसयूवी 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर, अलकनंदा में समाई

देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बादशाह होटल के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शनिवार को एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के बाद थार वाहन अलकनंदा में समा गया। गाड़ी में 6 लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया। शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल महिला की पहचान रुड़की निवासी के रूप में हुई है।

वहीं देवप्रयाग थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल बचाव दल रवाना किया गया। राहत-बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं। क्योंकि खाई काफी गहरी और दुर्गम है। गाड़ी के मलबे तक पहुंचने में समय लग रहा है। दुर्घटनास्थल के आसपास स्थानीय ग्रामीण भी राहत कार्य में पुलिस की मदद कर रहे हैं।

चश्मदीदों के अनुसार हादसे के समय गाड़ी में चार से पांच लोग सवार थे। जब एसडीआरएफ ने थार सवार एक महिला का अलकनंदा से रेस्क्यू किया तो पता चला कि उसमें कुल 6 लोग सवार थे। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार पर अप्लाइ फॉर नंबर लिखा है। इससे पता चल रहा है कि ये कार नई-नई खरीदी गई है। पुलिस ने कार सवारों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

पुलिस ने बताया कि रुड़की जनपद हरिद्वार से अनीता उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी मदन सिंह हाल निवासी रुड़की जनपद हरिद्वार मूल निवासी जनपद चमोली अपने परिवार के साथ थार एसयूवी से धारी देवी दर्शन हेतु जा रहे थे। थाना देवप्रयाग क्षेत्र अंतर्गत बादशाह होटल के पास उनकी थार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर अनीता महिला को बचा लिया गया। उन्हें इलाज हेतु बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है।

महिला के अनुसार गाड़ी में अभी दो बच्चे एवं दो महिला तथा एक पुरुष फंसे हैं। पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। गाड़ी के नदी में डूबने के कारण बाकी पांच लोगों की खोजबीन जारी है।

Related Posts