Uttarakhand online news
श्रीनगर।
उत्तराखंड में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। आक्रोशित भीड़ ने दुकान में तोड़फोड़ कर जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि युवक ने एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्मांतरण भी करवाया। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार चल रहा है।
घटना श्रीनगर के कीर्तिनगर की है, जहां एक नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने पहले कीर्तिनगर कोतवाली का घेराव किया, फिर उसके बाद कीर्तिनगर बाजार में कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस जैसे-तैसे मामले को शांत किया। वहीं, गायब हुई नाबालिग लड़की की गुमशुदगी दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में कुछ युवक लगातार नाम बदलकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। फिर दोस्त बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाने का काम कर रहे हैं। लखपत भंडारी ने आरोप लगाया कि एक नाबालिग लड़की का धर्मांतरण किया गया है। इसकी सूचना पहले भी कीर्तिनगर पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी। भंडारी ने कहा कि नाबालिग पर निगरानी बनाए रखने की मांग भी की गई थी।
मामले को लेकर परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी, लेकिन नाबालिग लड़की सोमवार की देर रात अपने घर से कहीं निकल गई है। ऐसे में परिजनों और स्थानीय लोगों ने नाबालिग लड़की को भगाने का अंदेशा जताया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। नाबालिग लड़की की परिजनों ने बताया कि रात के समय वो अपनी मां के साथ सोई हुई थी, लेकिन जैसे ही बाथरूम गई, इतनी देर में वो वहां से फरार हो गई।
उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि शाम तक पुलिस प्रशासन लड़की को वापस नहीं लाते हैं तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उधर, कीर्तिनगर में मामले से गुस्साए लोगों ने विशेष समुदाय के कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
वही टिहरी गढ़वाल के एडिशनल एसपी, जेआर जोशी ने कहा कि रात के समय एक बालिका के गुमशुदा होने की सूचना थाने में मिली थी। सूचना मिलने के बाद बालिका की बरामदगी को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई। रातभर संभावित क्षेत्रों पर चेंकिग किया गया। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। इसके अलावा एसडीआरफ की टीम बुलाकर नदी में भी सर्च अभियान चलाया गया। अब बाहरी जिले और राज्यों में बालिका की बरामदगी के लिए टीमें भेज दी गई है, जल्द ही बालिका को बरामद कर लिया जाएगा। 28 अक्टूबर को धर्मांतरण मामले में एक तहरीर मिली थी। मामले में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता 2018 में 3/5 के तहत मुकदमा पंजीकृत है।