शासन ने शहरी विकास विभाग के निदेशक नवनीत पाण्डे को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया है। इसके अलावा 46 से अधिक पीसीएस के तबादले हुए हैं। .आदेश: जनहित में श्री नवनीत पाण्डे, आई०ए०एस०, अपर सचिव शहरी विकास, मा० मुख्यमंत्री, निदेशक, शहरी विकास, देहरादून, निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना (ICDS) तथा निदेशक, महिला कल्याण को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए, जिलाधिकारी, चम्पावत के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।
श्री नवनीत पाण्डे, आई०ए०एस० को निर्देशित किया जाता है कि कृपया अवमुक्त पदभार से कार्यमुक्त होने तथा नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
Comments Off on उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने राजकीय इन्टर कालेज मोतीनगर में 61 लाख 50 हजार रूपये की लागत से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं के कक्षोें का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया था जिस पर सोमवार को ऊर्जा मंत्री से सहमति दे दी