कर्नाटक में सिद्धारमैया को औपचारिक तौर पर कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके बाद भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और भावी उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार समेत कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बेंगलुरु में राजभवन में राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। कर्नाटक में नई कांग्रेस सरकार का शपथग्रहण समारोह 20 मई को होगा।
Comments Off on मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को अंतरिम पैकेज के पारदर्शी वितरण हेतु गठित समिति के साथ बैठक की।