ताजा खबरें >- :

पीएम मोदी की जनसभा में लाइट टावर पर चढ़ी लड़की, पीएम बोले- ‘बेटा आप नीचे आओ

धानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को सिकंदराबाद (तेलंगाना) में जनसभा के दौरान एक लड़की उनसे बात करने के लिए लाइट टावर पर चढ़ गई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लड़की से कहा, “बेटा आप नीचे आओ… हम आपके साथ हैं…मैं आपकी बात सुनूंगा…. वहां पर तार से शॉर्ट सर्किट हो सकता है।” पीएम मोदी के आग्रह के बाद लड़की नीचे उतर गई

Related Posts