ताजा खबरें >- :

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया सचिवालय रक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल

देहरादून।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सचिवालय रक्षक भर्ती की शारीरिक मापजोख परीक्षा व अभिलेख सत्यापन 13 जून को कराएगा। इसके लिए आयोग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग ने पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा 21 मई को दोबारा कराई थी। महज पांच दिन के भीतर 26 मई को आयोग ने इसका परिणाम भी जारी कर दिया था। अब चयनितों के लिए शारीरिक मापजोख व अभिलेख सत्यापन की तिथि 13 जून तय की गई है।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि रिजल्ट में क्रमांक 1 से 66 तक के चयनितों को आयोग के रायपुर स्थित कार्यालय में 13 जून को सुबह 9:30 बजे शारीरिक नाप-जोख परीक्षण व अभिलेख सत्यापन के लिए पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने सभी मूल प्रमाणपत्र लाने होंगे। उनकी दो-दो स्वप्रमाणित प्रतियां और छह पासपोर्ट साइज फौटो भी लानी होंगी। आयोग की वेबसाइट पर संवादन संख्या 79 में निर्धारित प्रारूप व अभिलेख सत्यापन के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है।सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य तौर पर पहुंचना होगा। इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अगर कोई गंभीर कारण हो तो निर्धारित तिथि से आगामी सात दिन की अवधि में अभिलेख सत्यापन के लिए अनुपस्थिति साक्ष्य के साथ पहुंचना होगा। आयोग परिसर में कैमरा, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

Related Posts