देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर, ऊधम सिंह नगर में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित 116वाँ अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी-2024″ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रदेश के प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित करने के साथ ही वि. वि. परिसर में बने हरेला गार्डन का वर्चुअल उद्घाटन एवं “पंतनगर किसान डायरी” और “रवि फसलों की उन्नत खेती” पुस्तक का विमोचन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार किसानों की आय को बढ़ाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है। फसलों का उचित मूल्य दिलाने के साथ ही कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण और बाजार तक बेहतर पहुंच के माध्यम से प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाया जा रहा है।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी की सरकार ने “दंगारोधी” यानी दंगे के दौरान होने वाले संपूर्ण नुकसान की भरपाई को, देश के सबसे कठोर (अध्यादेश) कानून को मंजूरी दी