Advertisement

अवैध प्लाटिंग के बारे में समाचार प्रकाशित होते ही एमडीडीए की टीम एक्शन में आई

जनपद के  नवादा भट्टे पर हो रही अवैध प्लाटिंग के बारे में समाचार प्रकाशित होते ही एमडीडीए की टीम एक्शन में आई और जनहित में नियम विरुद्ध की जा रही अवैध प्लाटिंग से लोंगो को सचेत करने के लिए “सार्वजनिक सूचना” का बोर्ड लगा दिया था।

हांलाकि सूत्र बताते हैं कि‌ जब एमडीडीए की टीम मौके पर पहुंची तो वहां उपस्थित प्रापर्टी डीलरों की भीड़ ने सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का भरसक प्रयास किया और टीम से बोर्ड न लगे के लिए जिद्दो जहद भी की।मजेदार बात यह है कि अभी एमडीडीए टीम बोर्ड लगाकर ही गई कि वहां उपस्थित तथाकथित भूमाफियाओं के द्वारा उक्त बोर्ड को ढक दिया गया ताकि उनके मंसूबों पर पानी न फिरे और पहाड़ की भोली भाली जनता को गुमराह करके  उन्हें विवादित भूमि बेची जा सके।