राजकीय शिक्षक संघ का प्रस्तावित चरणबद्ध आन्दोलन 31 दिसम्बर तक स्थगित
राजकीय शिक्षक संघ का प्रस्तावित चरणबद्ध आन्दोलन 31 दिसम्बर तक स्थगित हो गया है। सोमवार को शिक्षक संगठनों की बंशीधर तिवारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के साथ हुई बैठक में आंदोलन के स्थगन पर सहमति बनी। शिक्षक नेता रामसिंह चौहान ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया गया था कि 4 अगस्त, 2023 को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गये निर्णय तथा कार्यवृत्त के आधार पर सहमति वाले बिन्दुओं पर शासनादेश जारी होने तक राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के सभी सदस्य किसी भी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे।
उन्होंने बताया कि आज महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के मध्य वार्ता सम्पन्न हुई। बैठक में महानिदेशक तिवारी ने राजकीय शिक्षक संघ से 3 छात्रहित/विद्यालय हित के मध्यनजर अपने सत्याग्रह आन्दोलन को लिखित समझौते के साथ 31 दिसम्बर, 2023 तक स्थगित करने का आग्रह किया गया । इस अवधि के बीच समझौते के बिन्दुओं का स्पष्ट शासनादेश निर्गत किये जायेंगे।
साथ ही वार्ता में यह भी तय किया गया Investors Summit के पश्चात 12-15 दिसम्बर के मध्य मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों, राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के मध्य एक बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के अन्य बिन्दुओं के निस्तारण पर चर्चा की
जायेगी और सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा।
महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड एवं विभागीय अधिकारियों के लिखित समझौते के पश्चात राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया 31 दिसम्बर तक सत्याग्रह आंदोलन स्थगित किया जाता है । उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक लिखित समझौते में तय बिन्दुओं का स्पष्ट शासनादेश निर्गत नहीं किया जाता है तो संगठन पुनः आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही विभाग एवं शासन / सरकार की होगी। साथ ही 5 दिसम्बर से अपना कार्य पूर्व की भांति करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में बंशीधर तिवारी (महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा), श्रीमती सीमा जौनसारी (निदेशक, मा०शि०), डॉ० मुकुल कुमार सती (ए०पी०डी० समग्र शिक्षा), कुंवर सिंह रावत (उप निदेशक, मा०शि०), राम सिंह चौहान (प्रान्तीय अध्यक्ष), श्री रमेश चन्द्र पैन्यूली (प्रान्तीय महामंत्री), राजकुमार चौधरी (प्रान्तीय उपाध्यक्ष) जगदीश बिष्ट (प्रान्तीय संयुक्त मंत्री) एवं लक्ष्मण सिंह सजवाण (प्रान्तीय कोषाध्यक्ष) उपस्थित रहे।
कार्यालयः- निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा, देहरादून।
आज दिनांक 04-12-2023 को राजकीय शिक्षक संघ के मांग पत्र दिनांक 04-08-2023 के सम्बन्ध में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में सीमेट सभागार में राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में विभागीय अधिकारियों एवं राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में वंशीधर तिवारी, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, श्रीमती सीमा जौनसारी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, डा० मुकुल कुमार सती, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा . कुंवर सिंह रावत, उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राम सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ,. राजकुमार चौधरी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ, प्रदेश महामंत्री, राजकीय शिक्षक संघ रमेश चन्द्र पैन्युली जगदीश सिंह बिष्ट, प्रान्तीय संयुक्त मंत्री राजकीय शिक्षक संघ, लक्ष्मण सिह सजवाण, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ।