देहरादून – उत्तराखंड में होने जा रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक की तारीख एक बार फिर बदल गई है। फिलहाल बैठक के लिए 7 अक्टूबर की तारीख तय की गई है,जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। परिषद की यह बैठक नरेंद्र नगर में आयोजित होना प्रस्तावित हैlबता दें की मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं उत्तराखंड मे होनी है इससे पहले उत्तराखंड में होने वाली इस बैठक की तारीख दो बार बदली जा चुकी है। परिषद की बैठक पहले 15 जुलाई को निश्चित थी, इसके बाद बैठक सितंबर महीने में प्रस्तावित की गई, लेकिन अब एक बार फिर बैठक का समय आगे बढ़ते हुए 7 अक्टूबर का दिन तय किया गया है।
Comments Off on मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने 28 से 30 मार्च तक रामनगर में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु पन्तनगर एयरपोर्ट पहुॅचकर बैठक ली