प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भगवान बदरीनाथ के प्रसाद का अपमान करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर के जरिये पार्टी ने कहा कि खरगे ने बदरीनाथ धाम व केदारनाथ के प्रसाद को कुर्सी पर बैठे-बैठे हाथ से स्पर्श कर स्वीकार किया, जो 120 करोड़ सनातनियों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश दोनों अध्यक्षों को सनातनी संस्कृति के अपमान के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि बदरीनाथ व केदानाथ का अपमान देखकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा हंसते रहे।
देश का बच्चा-बच्चा भी विज्ञ है कि हिंदू संस्कृति में भगवान के प्रसाद को हमेशा खड़े होकर दोनों हाथों से सम्मान देकर स्वीकार किया जाता है। पार्टी के सुविधावादी हिंदू नेता, मीडिया में चर्चा के लिए जनेऊ के साथ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन इस तरह सनातनी संस्कृति के अपमान का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।