उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों पर हो रही अतिवृष्टि से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 29 अगस्त 2025 सुबह 10:09 बजे से 30 अगस्त 2025 सुबह 10:09 बजे तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग ने सात जिलों—बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर—के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान
जोशीमठ, मुनस्यारी, कपकोट, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोलीहाट, सोनप्रयाग, चकराता, डोईवाला, लोहाघाट, काशीपुर, किच्छा और खटीमा के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
प्रशासन सतर्क
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। नदियों और नालों के किनारे न जाने और यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।