बदरीनाथ धाम से एक किमी पहले हाईवे पर भारी भरकम हिमखंड पसरा हुआ है। यहां हिमखंड के बीच से श्रद्धालु गुजर रहे हैं। मई माह में समीप से बर्फ देखना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।बदरीनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए हाईवे पर पसरा हिमखंड कौतूहल से कम नहीं है। श्रद्धालु यहां पहुंचकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं, वे इस क्षण को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले रहे हैं।
बदरीनाथ धाम से एक किमी पहले हाईवे पर भारी भरकम हिमखंड पसरा हुआ है। यहां हिमखंड के बीच से श्रद्धालु गुजर रहे हैं। मई माह में समीप से बर्फ देखना श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
दिन भर यहां पर श्रद्धालुओं की चहल कदमी नजर आ रही है। दिल्ली से आए प्रमेंद्र का कहना है कि यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है। जब बड़े शहरों में लोग गर्मी से परेशान हैं तब यहां आंखों के सामने बर्फ के दर्शन हो रहे हैं।