ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमांत जिले में चीन और नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी और पुलिस लगातार सीमा क्षेत्र की निगरानी में जुटी है। जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी हासिल की।पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एसएसबी और पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सीमांत जिले में चीन और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसबी और पुलिस की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैनी नजर है।
जवानों ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के अंतर्गत धारचूला, झूलाघाट, बलुवाकोट, जौलजीबी और अस्कोट में काली नदी किनारे गश्त की। एसपी रेखा यादव ने कहा कि सीमा सुरक्षा के लिए एसएसबी के साथ ही पुलिस भी गंभीरता से काम कर रही है। बाहरी लोगों का सत्यापन करने साथ ही संदिग्धों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र में हालात सामान्य है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना और प्रधानमंत्री का जताया आभार
बनबसा में कांग्रेस प्रदेश सचिव आनंद सिंह महरा ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना कर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में बीती 22 अप्रैल को पर्यटकों की जाति पूछकर आतंकियों ने जिस तरह से उन्हें मौत के घाट उतारा था, उसका बदला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह पाक समर्थक आतंकियों की कायराना हरकत थी जिसकी पूरे विश्व ने निंदा की है। महरा ने कहा कि पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है, उसकी हरकतों पर पैनी नजर रखे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और सेना को सतर्क रहने की जरूरत है। जिस तरह से योजनाबद्ध तरीकों से भारतीय सेना ने केवल आतंकियों के अड्डों पर हमला बोला है, वह सराहनीय कार्य है। पूरा देश सरकार और सेना के साथ है।