देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राज्य स्तरीय NCORD की बैठक में नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के साथ ही संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान ‘नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव’ अभियान के अन्तर्गत चिन्हित 85 गांव/वार्ड के ग्राम प्रधानों और वार्ड मेम्बर को वर्चुअल माध्यम से “जिंदगी को हां, नशे को ना” की शपथ भी दिलाई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य के साथ प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों को सभी जेलों में ड्रग काउंसलिंग सेंटर बनाने के साथ ही शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा और नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित विषय शामिल करने के लिए निर्देशित किया।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखण्ड विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन करने आए Mahadevi Institute of Technology (MIT) की छात्राओं ने विधानसभा में भेंट की।