गोरखपुर – अभिनेता और सांसद रवि किशन अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में शनिवार यानी नवरात्रि की सप्तमी से ‘अयोध्या के श्रीराम’ नामक एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करेंगे। यह म्यूजिक वीडियो अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के बारे में है। बताया जा रहा है कि यह म्यूजिक वीडियो रवि किशन के करियर का सबसे महंगा म्यूजिक वीडियो होगा। इस म्यूजिक वीडियो का बजट इतना बड़ा है कि इस बजट में भोजपुरी फिल्म बन जाती है।
म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ का म्यूजिक वीडियो अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण से जुड़ा हुआ है। रवि किशन कहते हैं, ‘हम लोग वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा का निर्वहन करने वाले लोग हैं। हमें सम्पूर्ण मानवजाति की चिंता लगी रहती है, हम प्रभु श्रीराम से यही प्रार्थना करते रहते हैं कि सारी दुनिया में हिंदुत्व का परचम लहराए और हर जगह प्राणियों में सद्भावना हो। हिंदुत्व पर चलने की प्रेरणा हमें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है।’
Comments Off on राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संदेश में कहा कि हमें प्रदेश की सम्मानित जनता का आशीर्वाद मिला