हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली में एक अजब मामला सामने आया है, उस वक्त सब हैरान रह गए जब दो नाबालिग लड़कियां आपस में शादी करने को लेकर पहुंचीं और जिद पर अड़ गईं कि दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं और शादी के लिए पुलिस से अनुमति देने की मांग की। पुलिस ने दोनों के परिजनों से संपर्क कर कोतवाली बुलाया और समझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी अनुसार ज्वालापुर के एक मोहल्ले में रहने वाली किशोरी कुछ समय पहले परिवार के साथ पिरान कलियर गई थी, जहां उसकी मुलाकात सहारनपुर की एक लड़की से हुई। दोनों नाबालिग लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। फोन पर मैसेज व कॉल के जरिये बातें होने लगी। सहारनपुर की किशोरी बृहस्पतिवार को शहर पहुंची और अपनी दोस्त के साथ ज्वालापुर कोतवाली पहुंच गई। दोनों ने अफसरों से कहा, वह एक-दूसरे से बहुत प्यार करती हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकती। आपस में शादी करना चाहती हैं और इसकी अनुमति दी जाए।
पुलिस ने तुरंत दोनों के परिजनों को कोतवाली बुलाया और दोनों किशोरियों को समझाया। तब वह मानीं और परिजनों के साथ लौट गईं । कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार का कहना है कि दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Comments Off on श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पथरी बाग कैंपस में कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार चन्दन राम दास ने एक दिवसीय किसान मेले का शुभारंभ किया।
Comments Off on बाजपुर, अवैध सम्बंधो को बनाए रखने से मना करने पर नूर हसन ने काटा सावित्री का गला, क्या दिल्ली की साक्षी जैसा है बाजपुर का सावित्री मर्डर केस