Advertisement

बदरीनाथ से लखपत बुटोला व मंगलौर से निजामुद्दीन कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

देहरादून।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों के अलावा हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उप चुनाव 10 जुलाई को होने हैं।

उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने लखपत बुटोला और मंगलौर सीट से पूर्व विधायक काज़ी निजामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है। बदरीनाथ से कांग्रेस के राजेंद्र भंडारी अपनी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी सहित लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। उनकी पत्नी रजनी गंभीर आरोपों में जांच के दायरे में हैं। मंगलौर विधायक सरबत करीम अंसारी का देहांत होने के बाद सीट रिक्त हुई थी।