ताजा खबरें >- :
क्रिप्टो माईनिंग मे निवेश कर भारी मुनाफे का झांसा देकर साढे चार लाख रुपए ठगे

क्रिप्टो माईनिंग मे निवेश कर भारी मुनाफे का झांसा देकर साढे चार लाख रुपए ठगे

देहरादून।

क्रिप्टो माईनिंग मे निवेश और भारी मुनाफे का झांसा देकर कुछ लोगो ने दून के एक शख्स से साढे चार लाख रुपए की ठगी और धोखाधडी को अंजाम दिया है । आरोपितो ने अचानक वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप को भी बंद कर दिया । पीड़ित की शिकायत पर क्लेमेन्टाउन पुलिस ने तीन आरोपितो को नामजद कर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

परिश्रम गौरव सोसायटी एरिया के रहने वाले हिमांशु पुण्डीर ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसे फेफडो की बीमारी है जिस वजह से वह ज्यादा चल-फिर नही सकता। जिस कारण उसकी आय का मुख्य स्त्रोत मार्केट में निवेश करने से हैं। अगस्त 2020 में फेसबुक के माध्यम से उस की जान-पहचान विकास वत्स से हुई। विकास वत्स ने उन को शिवाजी नाम के व्यक्ति से मिलवाया। दोनो ने उन्हे माईनिंग सॉफ्टवेयर में निवेश करने के लिये उकसाया और कहा कि इसमें 300 प्रतिशत तक का मुनाफा होगा। दोनो ने उन्हे यह भी कहा कि जितना ज्यादा पैसा लगाओगें उतना ज्यादा मुनाफा मिलेगा । जब बाहे उपना रूपया बिना कोई शुल्क दिये क्रिप्टो माईनिंग से निकाल सकते है। इस प्रकार प्रार्थी ने उनकी बातों में आकर शुरू में 50 हजार रुपए निवेश किया।

कुछ समय बाद विकास वत्स ने उन्हे उकसाया कि यदि वह 750 डालर निवेश करेगा तो उसे एक डिजीटल वाॅच मिलेगी। विकास वत्स ने यह भी बताया कि माईनिंग वेबसाइट सुपरट्रेड वर्ल्ड के मालिक अखिलेश चौधरी है जो कि बॉलीवुड फिल्म के डायरेक्टर है। अखिलेश चौधरी ने भी उन्हे बार-बार अपना रूपया निवेश करने और अच्छा लाभ देने का झांसा दिया। इस तरह उनसे समय समय पर साढे चार लाख रूपये निवेश करवा लिए गए। फिर अचानक माईनिंग वेबसाइट को बंद कर दिया और विकास वत्स, शिवाजी व अखिलेश चौधरी को बार-बार कहने पर भी उनका रूपया वापिस नही किया । इसके बाद उन्हे व्हाट्सएप ग्रुप से भी हटा दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनो आरोपितो को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Posts