देहरादून – आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदि कैलाश में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश द्वारा समस्त विश्व को दी गई ‘योग’ रूपी अमूल्य धरोहर से आज करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शक्ति हेतु योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। हमें अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करना है।
Comments Off on मुख्यमंत्री धामी की सरकार ने “दंगारोधी” यानी दंगे के दौरान होने वाले संपूर्ण नुकसान की भरपाई को, देश के सबसे कठोर (अध्यादेश) कानून को मंजूरी दी