ताजा खबरें >- :
हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, रामपुर निवासी पति-पत्नी और बेटी की मौत

हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, रामपुर निवासी पति-पत्नी और बेटी की मौत

रामपुर – बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली से रामपुर की ओर से जा रही बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए और ट्रक उनको रौंदता हुआ आगे निकल गया। हादसे में रामपुर निवासी दंपती व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। उनके परिजनों को सूचना दी गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात 11 बजे रामपुर जिले के मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव खाता नगरिया निवासी यासीन (45), उनकी पत्नी चमन (40) और बेटी फिरोसीन (20) बरेली से बाइक से अपने घर की ओर लौट रहे थे। राधा-कृष्ण मंदिर से आगे पहुंचने पर ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बताते हैं कि टक्कर से बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए और ट्रक उन्हें रौंदता हुआ रामपुर की ओर चला गया। मौके पर ही बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। उनके पास मौजूद आधार कार्ड से उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। रात एक बजे तक परिजन जिला अस्पताल नहीं पहुंच सके थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक कब्जे में ले ली। प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाने के साथ ही ट्रक की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

Related Posts