ताजा खबरें >- :
विनय शंकर पांडेय को मिला सूचना का जिम्मा

विनय शंकर पांडेय को मिला सूचना का जिम्मा

मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात अफसरों के कामकाज में आंशिक बंटवारा हुआ है। हाल में सचिवालय में तैनात सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय को सूचना विभाग सहित अहम जिम्मेदारी दी गई है। पांडेय विभिन्न विकास एवं शासकीय कार्यों का इलेक्ट्रानिक, प्रिंट व सोशल मीडियम के माध्यम से वृहद प्रचार-प्रसार का कार्य देखेंगे। वह सोशल मीडिया में दिए जाने वाले सीएम के कार्यालय के वक्तव्य, सीएम के दौरे, अभिभाषण व चुनाव संबंधी घोषणा, विधायकों व सांसदों का समन्वय व एसीएस द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्य देखेंगे। उन्हें सीएम अनुभाग पांच की भी जिम्मेदारी दी गई है।

सचिवालय में तैनात अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष सचिव अभिनव कुमार, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली और सुरेंद्र नारायण पांडेय की जिम्मेदारियों में खास बदलाव नहीं हुआ है।

Related Posts