ताजा खबरें >- :
फर्जी फर्म दिखा कर किया था 40 लाख का आईटीसी क्लेम,  स्टील फर्म की जांच में आया सामने

फर्जी फर्म दिखा कर किया था 40 लाख का आईटीसी क्लेम, स्टील फर्म की जांच में आया सामने

प्रदेश में उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत एक करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का मामला कोटद्वार की एक स्टील फर्म की जांच में सामने आया है। राज्य कर विभाग ने इस फर्म का 40 लाख रुपये का आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) रोक दिया है और फर्म से 40 लाख रुपये भी वसूल किए हैं। राज्य कर अधिकारियों के मुताबिक कोटद्वार की एक स्टील फर्म की जांच में पाया कि व्यापार सिर्फ कागजों में ही किया जा रहा है। जिन फर्मों से व्यापार दिखाया गया वास्तव में उन फर्मों का कोई अस्तित्व ही नहीं है। इन्हीं फर्जी फर्मों के आधार पर यह स्टील फर्म आईटीसी क्लेम कर रही थी।

अधिकारियों ने फर्म की ओर से किया गया 40 लाख रुपये का आईटीसी क्लेम पर रोक लगा दी है। इसी के साथ फर्म ने 40 लाख रुपये का चेक भी राज्य कर विभाग को सौंपा। अभी इस फर्म की जांच जारी है। अधिकारियों का मानना है कि यह कर चोरी एक करोड़ से अधिक की होगी। स्टील फर्म ने अधिकतर माल की आपूर्ति दिल्ली स्थित फर्मों से दिखाई है। अधिकारियों की टीम अब दिल्ली भी जाएगी। जांच में भी अधिकारियों ने खासी मशक्कत की। अपर आयुक्त राकेश टंडन खुद मौके पर मौजूद रहे। संयुक्त आयुक्त नवीन चंद्र जोशी के नेतृत्व में करीब दर्जन भर अधिकारियों ने सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक जांच की। उपायुक्त वीपी सिंह, सहायक आयुक्त विनय पांडे, मानवेंद्र सिंह, अवनीश पांडे, विनोद कुमार, अशोक कुमार, अविनाश झा, विध्यांचल कुमार, शिखा तोमर, रघुवीर सिंह आदि टीम में शामिल थे।

इस मामले के पकड़ में आने से काशीपुर में 8500 करोड़ रुपये के फर्जी ई वे बिल का मामले की याद भी ताजा हो गई। इस मामले में करीब 70 फर्मों ने फर्जी फर्मों से व्यापार दिखाया था और करीब 8500 करोड़ रुपये के ई वे बिल बनाकर आईटीसी क्लेम किया था। इन फर्माें का व्यापार भी दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से दिखाया गया था। राज्य कर विभाग ने इसके बाद कई जगह छापे मारे थे।

Related Posts