ताजा खबरें >- :
पत्रकार आशुतोष नेगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनुसूचित वर्ग के लोगों ने किया प्रदर्शन

पत्रकार आशुतोष नेगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनुसूचित वर्ग के लोगों ने किया प्रदर्शन

पौड़ी निवासी पत्रकार आशुतोष नेगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एससी – एसटी समुदाय के लोगों ने लामबंद होना शुरू कर दिया हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने जिला मुख्यालय पौड़ी के डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान शिकायतकर्ता निवासी अगरोडा निवासी राजेश सिंह उर्फ राजा कोली ने कहा कि आशुतोष नेगी सेमत सभी आरोपियों के खिलाफ उन्हें तमंचे के बल पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने डेढ़ साल बाद अब जाकर एससीएसटी मामले में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बाद भी अभी तक मामले में आशुतोष नेगी समेत किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई । उन्होंने पुलिस पर मामले में कोताही बरतने का भी आरोप लगाया। राजा कोली ने एक आरोपी पर उन्हें फोन धमकाने का भी आरोप लगाया है जिसका ऑडियो सोशल प्लेटफार्म पर भी डाला गया है। कोली ने कहा की जल्द आरोपियों की नही हुई तो वे जनमानस को साथ लेकर आंदोलन करेंगे।

Related Posts