कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा से कोटद्वार के बीच मंगलवार सुबह अचानक हाथी आ धमका। इससे वहां राहगीहों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हाथी ने किसी भी राहगीर पर हमला नहीं किया। वहीं हाथी को देख राहगीरों ने वाहन रास्ते में ही रोक दिए। जिससे हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने हाथी को जंगल में खदेड़ा।
इन दिनों दुगड्डा से कोटद्वार के बीच लगातार हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें। इस रूट पर आवाजाही संभलकर करने की जरूरत है।
Comments Off on भारतीय क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक श्री सुशील कुमार और परिचालक श्री परमजीत नैन एवं अन्य दो युवकों नीशू एवं रजत को सम्मानित किया