ताजा खबरें >- :
लोकसभा चुनाव से पहले अब तक 4650 करोड़ रुपये जब्त – चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव से पहले अब तक 4650 करोड़ रुपये जब्त – चुनाव आयोग

नई दिल्ली – पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद भारतीय चुनाव आयोग ने मुर्शिदाबाद के डीआईजी को हटाने का आदेश दिया। सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ ये कार्रवाई हिंसा मामले में तत्परता नहीं बरतने के आरोप में की गई है।  राज्य में दो हिंसाओं में हथियार और गोला बारूदों का उपयोग किया गया था। लोकसभा चुनाव की घोषणा करते हुए आयोग ने कहा था कि चुनावी हिंसा को बरदाश्त नहीं किया जाएगा।  चुनाव आयोग ने बताया कि एक मार्च से अबतक हर दिन 100 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। चुनाव के शुरू होने से पहले  4,650 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं, जो कि 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में कई अधिक है।

Related Posts