ताजा खबरें >- :
मुख्यमंत्री धामी ने सभी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण, अनेक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत और धरोहरों को अपने आंचल में समेटे हुए उत्तराखण्ड पर्यटन का केंद्र बिन्दु है। हम लगातार प्रदेश के पर्यटन स्थलों को सुविकसित करते हुए रोजगार सृजन को गति दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके लिए निवेश आना भी शुरू हो गया है। हम वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड के पर्यटन क्षेत्र को और अधिक विकसित करते हुए प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए संकल्पित हैं।
Related Posts