देहरादून –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित विकसित भारत संकल्प 2024 मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को “विकसित भारत” बनाना महज एक संकल्प नहीं, बल्कि भारत को पुनः विश्वगुरू बनाने का दृढ़ विश्वास है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें सुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ अवश्य मिला है। जब ये लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिलता है तो एक विश्वास बढ़ता है, जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम 2047 तक विकसित भारत बनाने के यज्ञ में अपने परिश्रम की आहुति प्रदान करेंगे। हम उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने संकल्प को लेकर चल रहे हैं।
Comments Off on राज्य के पर्वतीय जिलों के कृषकों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर रही है: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
Comments Off on मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ने पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, मुनि की रेती में बहुउद्देशीय भवन को पहाड़ी वास्तुकला से निर्मित एवं सुसज्जित करने के निर्देश दिए