ताजा खबरें >- :
मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता : सीएम

मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता : सीएम

नैनीताल। आज उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री राम सेवक सभा मल्लीताल, नैनीताल में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से आगामी निकाय चुनाव में नैनीताल से नगर पालिका परिषद की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती जीवंती भट्ट, भवाली नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद पर प्रकाश आर्य एवं भीमताल पालिका क्षेत्र से श्रीमती कमला आर्य को विजयी बनाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है और निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने करने के बाद इन क्षेत्रों के विकास में तीन गुना तेजी आएगी।

इन निकाय क्षेत्रों में रहने वाली जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देने का मतलब केवल अपने मत का अपव्यय करना है। जनता के जोश, उत्साह और समर्थन को देखकर यह साफ है कि आगामी 23 जनवरी को नैनीताल क्षेत्र में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तराखंड के सांसद नैनीताल-ऊधमसिंह नगर अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी ने बारिश और ठंड के बावजूद जनसभा में अपना आशीष देने के लिए पहुंचे सभी बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवाओं देवतुल्य कार्यकताओं का आभार व्यक्त किया।

 

Related Posts