ताजा खबरें >- :
राज्यमंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह बृहस्पतिवार को चारधाम आलवेदर रोड की प्रोग्रेस रिपोर्ट करेंगे चेक

राज्यमंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह बृहस्पतिवार को चारधाम आलवेदर रोड की प्रोग्रेस रिपोर्ट करेंगे चेक

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह बृहस्पतिवार को चारधाम आलवेदर रोड की प्रोग्रेस रिपोर्ट चेक करेंगे। चारों धामों को जोड़ने के साथ ही यह राजमार्ग सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन सीमांत जनपद उत्तरकाशी में पर्यावरणीय कारणों की वजह से राजमार्ग के एक बड़े हिस्से में अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है।मंत्रालय की ओर से राजमार्ग के क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) वीरेंद्र सिंह खेड़ा के मुताबिक, जनरल वीके सिंह फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वहां मंत्रालय, बीआरओ और उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में वे परियोजना की भौतिक प्रगति की समीक्षा करेंगे। साथ ही राजमार्ग बनाने में आ रही दिक्कतों के बारे में भी जानेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जनरल वीके सिंह के स्वागत करने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव (लोनिवि) ओम प्रकाश व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं कुछ देर आराम करने के बाद बैठक होगी। बैठक के बाद जनरल सिंह हेलीकॉप्टर से राजमार्ग का हवाई मुआयना करेंगे। उनका उत्तरकाशी में रुकने का भी कार्यक्रम बनाया जा रहा है।  लोक निर्माण विभाग और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, 889 किमी लंबे चारधाम आलवेदर रोड में से 250 किमी रोड बनकर तैयार हो गई है। 400 किमी मार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। राजमार्ग का बाकी बच्चे हिस्से पर काम शुरू नहीं हो पाया है। इसकी वजह पर्यावरणीय मानी जा रही है। राजमार्ग पर अब तक करीब 4000 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।

Related Posts