यात्रा मार्ग पर जगह-जगह गुणवत्तायुक्त पेयजल के लिए वाटर एटीएम व मशीनें लगाई जाएं। यात्रा मार्ग पर आवश्यकता के अनुसार चिकित्सकों की तैनाती की जाए। यात्रा मार्ग पर मूल्य सूची का निर्धारण करने के साथ ही मिलावटखोरी रोकने के लिए नियमित जांच अभियान चलाया जाए। यात्रा शुरू होने से पूर्व चारधाम व हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मार्ग स्थलीय निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुधार कार्य करे।
मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में इसे तत्काल खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई जाएं। इन मशीनों पर नजर रखने के लिए इन्हें जीपीएस से जोड़ा जाए। यात्रा मार्ग पर पार्किंग की पर्याप्त सुविधा विकसित की जाए और सभी मार्गों पर साइन बोर्ड भी लगाए जाएं। चारधाम यात्रा का विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए।बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक शैला रानी रावत, सुरेश सिंह चौहान, संजय डोभाल, दुर्गेश्वर लाल, बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मुख्य सचिव डा एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंद वद्र्धन, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु व सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।