देहरादून। आगामी 23 मार्च को आयोजित होने वाले वाल्मीकि स्वाभिमान सम्मेलन के लिये राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने महापौर सौरभ थपलियाल को आमंत्रित किया हैं।
आज राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व मे महापौर सौरभ थपलियाल से उनके कार्यालय मे मुलाकत की। नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के 28 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वाल्मीकि स्वाभिमान सम्मेलन 23 मार्च स्थान नगर निगम टाउन हॉल देहरादून के लिये आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर उनको महापौर पद पर ऐतिहासिक विजय दर्ज करने पर उनका नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। महापौर सौरभ थपलियाल ने कार्यक्रम मे शामिल होने के लिये अपनी सहर्ष स्वीकृति दी। इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवाना ने नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। महापौर से मुलाकात करने वालों मे मुख्य रूप से मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवाना, राजीव राजौरी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं जिला मॉनिटरिंग कमेटी सदस्य प्रमोद नहर, प्रदेश महामंत्री एवं जिला सर्वेक्षण कमेटी सदस्य अनिल खजवाल, प्रदेश महामंत्री मनोज जाटव पार्षद इंद्रेश नगर, छोटू आदि मौजूद रहे।