देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की द्विवार्षिक हिंदी पत्रिका ‘सशक्त भारत’ के पहले संस्करण का विमोचन किया।
पत्रिका में सशस्त्र बलों के कर्मियों की वीरता, देशभक्ति और बलिदान पर कविताओं के साथ-साथ मंत्रालय के कर्मियों द्वारा उनके रैंकों की परवाह किए बिना लिखे गए सरकार की नीतियों पर लेख शामिल हैं, जो समावेशिता और विविधता में एकता का प्रदर्शन करते हैं।
रक्षा मंत्री ने हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में राजभाषा विभाग के रक्षा मंत्रालय विंग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने हिंदी भाषा को भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को बांधने वाली डोर बताते हुए इसके उपयोग को अपनाने और बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। ‘सशक्त भारत’ पत्रिका का उद्देश्य रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों की रचनात्मक प्रतिभा को उजागर करना और उन्हें अपनी दैनिक गतिविधियों को हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री संजीव कुमार, सचिव (पूर्व सैनिक कल्याण) डॉ. नितेन चंद्रा, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।