रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संभावित भूकंप/भू-स्खलन के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन मे फायर सर्विस जनपद रुद्रप्रयाग की कार्य प्रणाली का जायजा लिया गया। इसके तहत पूर्वाह्न 10ः45 बजे फायर स्टेशन नियंत्रण कक्ष को रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार मे एक भवन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना के आधार पर फायर यूनिट त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुंची तथा आग बुझाने का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आगजनी जैसी घटना पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के उपकरणों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी तरह से आग लगने वाली घटना को काबू करने के लिए सभी आवश्यक उपकरणों का होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने अग्निशमन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्निशामक यंत्र का लगा होना अनिवार्य है। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने के साथ ही अग्निशामक यंत्र न होने पर प्रतिष्ठानों की चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि आगामी 10 दिनों में सभी प्रतिष्ठानों में अग्निशामक यंत्र लगे हों।
इसके अलावा सभी संवेदनशील दुकान एवं भवनों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आग लगने जैसी घटना घटित होने पर अग्निशमन विभाग के पास सभी आवश्यक उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि माॅकड्रिल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसी भी तरह की दैवीय एवं प्राकृतिक आपदा घटना से राहत एवं बचाव की तैयारियों को परखना होता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अग्निशमन अधिकारी गणनाथ सिंह बिष्ट, तहसीलदार राम किशोर ध्यानी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments Off on मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई