ताजा खबरें >- :
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा,अग्रवाल का बयान घोर आपत्तिजनक

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा,अग्रवाल का बयान घोर आपत्तिजनक

देहरादून।
भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा में आपत्तिजनक बोल को घोर आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल ने सदन में जो भी कहा वह उसे किसी भी रूप में उचित नहीं मानते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री ने जो भी कहा, उसे किसी भी रूप में उचित नहीं मानता हूं। सोशल मीडिया पर त्रिवेंद्र की यह प्रतिक्रिया पिछले दिन से वायरल हो रही है। मीडिया से त्रिवेंद्र ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति से ऐसे वक्तव्य की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। प्रेमचंद अग्रवाल संसदीय कार्यमंत्री हैं। विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं और कई बार के विधायक हैं। ऐसे में इस तरह का आचरण और भाषा को कोई उचित नहीं ठहरा सकता है। .उन्होंने कहा कि यदि उन्हीं (अग्रवाल) से पूछा जाए तो वह खुद कह देंगे कि उनसे गलती हुई। पहाड़-मैदान को लेकर हो रही बयानबाजी पर त्रिवेंद्र ने कहा कि यह कतई उचित नहीं है। हम सब उत्तराखंड के लोग हैं। हमें सौहार्द बनाए रखना चाहिए। सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम जनरल खंडूड़ी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को लेकर डाली जा रही पोस्ट के बारे में उन्होंने कहा कि सबका अपना-अपना नजरिया होता है।

त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति जनरल खंडूड़ी की सोच और काम करने का तरीके बहुत उदाहरणीय और प्रशंसनीय हैं। वह उनकी सरकार में मंत्री रहे हैं। कैबिनेट में जब इस तरह के विषय आते थे जो संस्कृति के अनुकूल नहीं थे, वह साफ कर देते थे कि यह देवभूमि है और व्यक्ति का आचरण व निर्णय राज्य की प्रकृति व संस्कृति के अनुकूल होने चाहिए। वह अपनी बात बहुत दृढ़ता से इस बात को कहते थे।

जिला योजना की बैठकों का बहिष्कार .टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने एलान किया कि जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में होने वाली जिला योजना की बैठकों का बहिष्कार करेंगे।

रेसकोर्स स्थित विधायक हॉस्टल में प्रेसवार्ता में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के व्यवहार पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि सदन में पहाड़ के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करना उत्तराखंड की अस्मिता पर हमला है। इससे पूरे उत्तराखंड में आक्रोश है। संसदीय कार्यमंत्री ने जिस शब्द का प्रयोग किया वह बर्दास्त करने योग्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं। उनकी जिला योजना की बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा। नेगी ने आरोप लगाया कि मंत्री को सरकार व पार्टी का संरक्षण है जिससे वह विवादित बयान से उत्तराखंड के लोगों को अपमानित कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने यूसीसी को थोपने का कार्य किया है। लिव इन रिलेशनशिप का प्रचार करके इसे बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके अलावा भू-कानून के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह किया है।

संशोधित भू-कानून में हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले को बाहर रखा गया है। कांग्रेस जन भावना के अनुरूप हो रहे निर्णय के विरोध में सड़कों पर उतर कर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी, सुरेश जुयाल मौजूद रहे।

Related Posts